Video:”ठेका खुला रहने दीजिए,अस्पताल जाने से बच जाएंगे हम,”शराब खरीदने गई महिला बोली

0
273

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही आज रात 10 बजे से दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है, शराब के ठेकों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग बड़ी मात्रा में शराब खरीदने पहुंच रहे हैं। लंबी कतारों में लगकर लोग शराब खरीदने का इंतजार करते देखे जा रहे हैं। राजधानी में जिस कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए यह सख्त कदम उठाई गई है, शराब के खरीदार उस गंभीरता को भी नजरअंदाज कर रहे हैं और जब जान के लाले पड़ रहे हैं, तब भी शराब की जरूरतों को लेकर अजीब-अजीब दलीलें दे रहे हैं। इसी दौरान शराब खरीदने आई एक बुजुर्ग महिला का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रही है कि अगर वह शराब पीती रहेगी तो उसे वैक्सीन लगवाने के लिए भी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।



* Issued In Public Interest by WHO

वीडियो में वह सरकार से कहती सुनाई पड़ रही है कि शराब की दुकानें खुली रहेंगी तो वह अस्पताल जाने से बच जाएगी।

दिल्ली में हफ्तेभर के लिए लॉकडाउन

जब दिल्ली में कोविड की रफ्तार यहां तक पहुंच चुकी है कि टेस्ट कवाने वाला लगभग हर तीसरा शख्स पॉजिटिव निकल रहा है तो सरकार के हाथ-पांव फूल गए हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने की बात कर रहे हैं। केंद्र से विशेष सहायता लेने की गुहार लगा रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोविड के 25,462 नए मरीज सामने आए हैं और 161 लोगों की मौत हुई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए अगले सोमवार की सुबह तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इसका ऐलान करते हुए सीएम ने कहा है, ‘अगर हमने अभी लॉकडाउन नहीं लगाया तो हमें बहुत बड़ी तबाही झेलनी पड़ेगी। आज रात से अगले सोमवार तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन से महामारी नहीं रुकती, लेकिन इससे इसकी रफ्तार कम होती है। हफ्तेभर के इस लॉकडाउन का इस्तेमाल हम स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए करेंगे।’

“ठेका खुले रहने दीजिए….अस्पताल जाने से बच जाएंगे”

इस कि पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित शिवपुरी में शराब खरीदने आई बुजुर्ग महिला क्या कह रही है ? उसका कहना है, “इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, ये दारू फायदा करेगी…..मुझे दवा से असर नहीं होगा, पेग से असर होगा………ठेका खोलना चाहिए…..सबसे बड़ी बात कि डॉक्टर के पास जाने से बच जाएंगे हम, अस्पताल जाने से अभी तक बचे हुए हैं….और आगे भी बचेंगे…..”

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472