Vaccination Awareness : महापौर के नेतृत्व पूरी राजधानी में घर-घर चला टीका जागरूकता अभियान में

0
194

रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे से 11 बजे तक नागरिकों से संपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों से अपने, अपने स्वजनों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से शीघ्र कोरोना टीकाकरण केंद्रों में जाकर कोरोना टीका लगवाने की अपील की गई।

जन जागरूकता के इस कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल छगन चौबे, उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, एमआइसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, सुन्दर जोगी, समीर अख्तर, सतनाम सिंह पनाग, अजीत कुकरेजा, रितेश त्रिपाठी, आकाश तिवारी, जीतेंद्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, सहदेव व्यवहार, अंजलि राधेश्याम विभार, द्रोपती हेमंत पटेल मुख्य रूप से शामिल रहे।

सभी जोन अध्यक्षगणों, पार्षदगणों और बुजुर्गों के सााथ वार्ड से संबंधित जोन के जोन कमिश्नर, उप अभियंतागण, जोन अधिकारी एवं कर्मचारीगण वार्डों की बस्तियों, मोहल्लों, कॉलोनियों में घूमे एवं घर-घर जाकर नागरिकों से संपर्क टीका लगवाने की सलाह दी।

तख्तियों दिखाईं और पम्पलेट बांटे

सभी वार्डों में पार्षद के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में वार्ड के स्तर पर वार्ड की गलियों में कोरोना टीकाकरण को लेकर जन-जन में जागृति लाने सघन जनजागरण रैली निकाली गई, जिसमें तख्तियों को लेकर जनजागृति नागरिकों में लाने नारे लगाए गए और पम्पलेट के माध्यम से लोगों को कोरोना की तीसरी संभावित लहर से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।

महापौर ढेबर एवं सभापति दुबे ने पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड नंबर 57 के हिंदू हाईस्कूल के कोरोना टीकाकरण केंद्र में लोगों के मध्य कोरोना टीका शीघ्र लगवाने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जनजागरण अभियान चलाया एवं महापौर ढेबर ने मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड क्रमांक 46 के बैजनाथपारा, छोटापारा, हनुमान नगर, विद्यानगर,नेहरू नगर में घर-घर जाकर जनजागरण अभियान चलाया।

उन्होंने लोगों से शीघ्र अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केंद्रों में जाकर अपने, अपने परिवारजनों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से कोरोना टीका लगवाने का आव्हान किया। इसी प्रकार से सभी 70 वार्डों में वार्ड पार्षद की अगुवाई में लोगों के मध्य कोरोना टीकाकरण के प्रति जागृति लाने एवं टीकाकरण को शीघ्र अधिकाधिक तेजी से राजधानी में लोकस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु गतिमान करने के उद्देश्य से लोगों से घर -घर जाकर एवं जनजागरण रैली निकालकर शीघ्र कोरोना टीका लगाने का आह्वान किया।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472