यूपी चुनाव से पहले BSP और BJP को बड़ा झटका, 7 विधायक Samajwadi Party में शामिल

0
217

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले बड़ी उथल-पुथल सामने आई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बसपा और भाजपा को झटका दिया है. बसपा (BSP) के लिए ये एक बेहद बड़ा झटका है. बसपा के छह विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही बीजेपी (BJP) का एक विधायक सपा में शामिल हुआ है. लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में ये विधायक सपा में शामिल हुए हैं.

ये विधायक सपा में शामिल

बसपा के विधायक असलम अली चौधरी, असलम राइन, हरगोविंद भार्गव, मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम सिंह बिंद, सुषमा पटेल ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है. इसके साथ ही एक बीजेपी विधायक राकेश राठौर भी सपा में शामिल हुए हैं. इन सबने सपा का दामन थामा है.

बीजेपी का सफाया होगा

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अभी और भी बहुत आना चाहते हैं. बीजेपी सरकार से जनता दुखी है. इस चुनाव में बीजेपी का सफाया होना तय है. न सिर्फ प्रदेश के दूसरे हिस्सों से बल्कि बीजेपी ने बुंदेलखंड से बहुत बड़ा धोखा किया. जनता दे वादे पूरे नहीं किये. चलती हुईं मंडियां बंद कर दीं. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी से ज्यादा बहुमत किसी को नहीं मिला, इसके बाद भी नौजवानों को सिर्फ लाठियां मिली. बेरोजगारी मिली. इस बार भाजपा का सफाया होगा. अखिलेश ने कहा कि किसानों को न्याय कैसे मिलेगा जब किसानों पर गाड़ी चलाने वाले देश के गृह मंत्री के मंच पर होंगे.