रायपुर में गांजा की तस्करी करते दो गिरफ्तार, महासमुंद से लाते थे नशीला पदार्थ

0
338

रायपुर। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन’ लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत सिलयारी में गांजे की तस्करी के लिए पहुंचे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 12 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने रायपुर पुलिस को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोेबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ने का निर्देश दिया था। कप्तान की बात पर अमल करते हुए सभी थाना प्रभारियों ने मुखबिरों से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

इसी दौरान सायबर सेल की टीम को पता चला कि सीडी डीलक्स मोटर सायकल से दो लोग महासमुंद से गांजा लेकर रायपुर में बेचने के लिए निकले हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने सायबर सेल की टीम को गांजा तस्करों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए निर्देश दिया।

सिलयारी रेलवे फाटक के पास बाइक से आ रहे दो संदिग्धों को पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने वाहन को तेज गति से चलाते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने दौड़ाकर वाहन और उसमें सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दीपक साहू एवं संजू राम साहू बताया। उनके झोले की तालाशी लेने पर उसमें 12 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना धरसींवा के सुपुर्द किया गया, जहां उन पर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल से सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल ध्रुव, प्रधान आरक्षक आशीष त्रिवेदी, आरक्षक तुकेश निषाद, लक्ष्मीनारायण साहू, राकेश पाण्डेय एवं सैनिक क्रमांक 612 दुर्गेश चन्द्राकर थाना आरंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472