पीएम ने कहा-तेजस की फाइलें बंद कर दी गई थी, हमने भरोसा किया तो आज शान से उड़ रहा ये विमान

0
134

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रक्षा मंत्रालय के एक कार्यक्रम में कहा कि स्वदेश में विकसित लड़ाकू विमान तेजस की फाइलें एक समय बंद कर दिया गया था, लेकिन उनकी सरकार ने इस लड़ाकू विमान की संभावना पर भरोसा किया और आज यह स्वदेशी विमान शान से आसमान में उड़ान भर रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने तेजस के लिए 48 हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. इससे देश के हजारों लघु उद्योगों को फायदा होगा. पीएम मोदी रक्षा मंत्रालय के बजट पर एक बेविनार को संबोधित कर रहे थे ।

उन्होंने कहा कि विदेश से हथियारों को आयात करना कोई गर्व की बात नहीं है । आज हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की कोशिश कर रहे हैं. हम बुलेटफ्रूफ जैकेट बना रहे हैं. इसे दूसरे देशों को भी दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि भारत में हथियार बनाने की परंपरा पुरानी है. हम सेना के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम रक्षा क्षेत्र को निजी क्षेत्र के लिए खोल रहे हैं।

हम इस क्षेत्र में नियमों में ढील दे रहे हैं जिससे कि निजी क्षेत्र भी अहम भूमिका निभाए. पीएम ने कहा कि आज हम 40 देशों को रक्षा उत्पाद निर्यात कर रहे हैं. हमने दुनिया के अग्रणी रक्षा आयातक से अपनी पहचान एक निर्यातक के रूप में बदलने में कामयाब हुए हैं ।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472