NSUI द्वारा इकट्ठे किये अनाज से भरी वाहन को विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

0
183

धरसीवां । छत्तीसगढ़ एन. एस. यु. आई. का अनोखा “अभियान” “एक रुपया और एक पइली धान देकर बढ़ाए किसानों का सम्मान” अभियान का समापन करते हुवे धरसींवा विधानसभा एन.एस.यु.आई. ने दोंदेखुर्द में NSUI की टीम द्वारा विगत दिनों से अन्नदाताओं की मांग में इक्कट्ठा हुवे अनाज व राशि को वाहन में रखकर क्षेत्री विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के हाथों से पूजा अर्चना करवाई।

उसके पश्चात अन्न की गाड़ी को हरी झंडी दिखाई और अन्न से भरे वाहन रायपुर राजीव भवन के लिए रवाना किया गया । जिसके बाद राजीव भवन पहुच कर जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के हाथों में राशि देकर और धान को राजीव भवन में रखा गया हैं ।

जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्री विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ,वरिष्ट कांग्रेसी व पूर्व सरपंच सियाराम बंजारे, धरसींवा जनपद पंचायत सदस्य उषा अशोक जांगड़े, रायपुर जिला युवा कांग्रेस महासचिव अमित जांगड़े,रायपुर जिला अध्यक्ष NSUI अमित शर्मा,रायपुर जिला संयोजक एन. एस. यु. आई. सुर्यप्रताप बंजारे, युवा कांग्रेस नेता भगत बंजारे ,विधानसभा अध्यक्ष सुशील जांगड़े , विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस खूबी डहरिया जी,विधानसभा सचिव देवेंद्र खेलवार, सोशल मीडिया प्रभारी धरसींवा विधानसभा विनोद कोशले ,ब्लॉक महासचिव चंद्रशेखर भारत‌ ,अमृत बंजारे,गोपी ,जमेश कौषल, गगन वर्मा ,ओमकार वैष्णव,आशीष बंजारे, सौरभ यादव,अमित सोनवानी, मंजीत कोषले आदि बहुतों के संख्या में कांग्रेसी गण उपस्थित थे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472