सट्टा-पट्टी के साथ आरोपी गिरफ्तार,रेलवे स्टेशन चौक पर कर रहा था सट्टा संचालन
छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज, गुढ़ियारी निवासी मोनू गुप्ता गिरफ्तार


रायपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा जुआ एवं सट्टा गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना गंज क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन चौक के पास सट्टा संचालित कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर रेड की। कार्रवाई के दौरान मोनू गुप्ता पिता स्व. नरेश गुप्ता, उम्र 42 वर्ष, निवासी साहूपारा, थाना गुढ़ियारी को सट्टा-पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित करते हुए पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2750 नगद, सट्टा-पट्टी एवं एक डाट पेन जब्त किया। आरोपी के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 246/25, धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर विधिसंगत कार्रवाई की गई।