लोकतंत्र की मजबूती के लिए डॉ. संपत अग्रवाल का आह्वान,मंगल भवन में ‘SIR-2025’ पर हुई अहम समीक्षा बैठक
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने ली मतदाता पुनरीक्षण अभियान की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिया 'शत-प्रतिशत मतदान' का मंत्र

बसना । स्थानीय मंगल भवन में निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2025) को लेकर एक महत्वपूर्ण विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जो भारतीय संस्कृति और शुभ संकल्प का प्रतीक रहा।
बैठक के दौरान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने एक-एक कर सभी बूथों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से फार्म भरवाने, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने और त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों में सुधार जैसे तकनीकी और महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।विधायक डॉ. अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची की शुद्धता ही निष्पक्ष चुनाव की पहली सीढ़ी है।
उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने भावुक और ऊर्जावान अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा अधिकार है और हमारा कर्तव्य है कि हम यह सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य मतदाता इस अधिकार से वंचित न रहे। आप सभी अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में जाएं, हर घर तक पहुंचें और लोगों को नाम जुड़वाने व सुधार कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
बैठक के दौरान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक युवा का नाम प्राथमिकता के साथ मतदाता सूची में दर्ज किया जाए, ताकि वे लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि नाम, उपनाम या पते जैसी मानवीय त्रुटियों को सुधारने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का तत्परता से उपयोग करें ताकि एक शुद्ध और त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार की जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जन तक पहुँचें और आम जनता को मतदाता पुनरीक्षण की तिथि एवं प्रक्रिया के बारे में सरल व सहज भाषा में समझाकर व्यापक जागरूकता पैदा करें।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि “मेरा बूथ, सबसे मजबूत” के ध्येय वाक्य के साथ मतदाता सूची को शत-प्रतिशत त्रुटिहीन और अपडेटेड बनाएंगे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद रुप कुमारी चौधरी, जिला अध्यक्ष येतराम साहू, महासमुंद जिला संगठन प्रभारी जयंती पटेल, विधानसभा संयोजक डॉ एनके अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



