छत्तीसगढ़ में अपराध बेलगाम: बीजेपी सरकार की नीतियों पर पूर्व विधायक उपाध्याय का तीखा हमला
रायपुर में असुरक्षा चरम पर:जगह-जगह लूट, हत्या, बलात्कार... क्या यही सुशासन है?

रायपुर । राज्य में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मौजूदा शासनकाल में छत्तीसगढ़ “अपराध का गढ़” बन चुका है। विकास उपाध्याय ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में हो रही हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार और नशे के अवैध कारोबार की घटनाओं को सरकार की विफलता बताते हुए बीजेपी नेतृत्व पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
टिकरापारा थाना क्षेत्र में हाल की दो लूट की घटनाओं का हवाला देते हुए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि एक यात्री से 25,000 लूटे गए और उसे बीच सड़क पर छोड़ दिया गया। दूसरी घटना में गोकुल नगर में एक बाइक सवार पेंटर से चाकू की नोंक पर रुपए छीन लिए गए।
पूर्व विधायक ने कहा कि रायपुर की समता कॉलोनी, रामनगर, डीडी नगर, कबीर नगर, और नवा रायपुर जैसे क्षेत्रों में घटी चेन स्नैचिंग, अपहरण, मारपीट और नकद लूट की घटनाएं बताते हुए उपाध्याय ने दावा किया कि पुलिस सिर्फ “चालान काटने” तक सीमित है।
विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ता खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एसडीएम की पिटाई और मंत्री के रिश्तेदार का वायरल वीडियो सामने आने का हवाला देते हुए सत्ता पक्ष को माफियाओं का संरक्षक करार दिया।
पूर्व विधायक उपाध्याय ने कहा राजधानी में भय का माहौल है। व्यापारियों को अपनी दुकानें बंद कर घर लौटने में डर लगता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन बीजेपी सरकार के प्रभाव में निष्क्रिय है, और अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं।
विकास उपाध्याय ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अपराध नियंत्रण की नीति की सराहना करते हुए कहा, उस समय स्मार्ट सिटी के तौर पर रायपुर में सीसीटीवी की निगरानी से अपराधियों में भय होता था। अब वे बेखौफ हैं क्योंकि बीजेपी सरकार ने प्रदेश को अपराध की आग में झोंक दिया है।
जनता सब देख रही है,विकास उपाध्याय ने कहा अब फैसला भी वही करेगी। अगर अपराध ही जनता को बीजेपी की ओर से उपहार है, तो समय आने पर इसका मूल्यांकन जरूर होगा।