इवेंट डेकोरेटर और ट्रांजेक्शन हैंडलर पुलिस की गिरफ्त में, MDMA सिंडिकेट के नेटवर्क को तोड़ा
बिहार और रायपुर से जुड़े तार, 25 लाख का मशरूका और टाटा हैरियर कार जप्त।

रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में चल रहे एम.डी.एम.ए. (MDMA) ड्रग्स सिंडिकेट का विस्तार से खुलासा करते हुए पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक कुल 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
ऐसे हुआ नेटवर्क का खुलासा
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशों पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) और न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने पूर्व में वरण अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रेड मारी थी। वहां से मुख्य सप्लायर पराग बरछा और नागपुर के तस्कर शुभम राजूधावड़े सहित 5 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया था। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ के बाद इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों के नाम सामने आए।
इवेंट डेकोरेटर और वित्तीय हैंडलर गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के आधार पर पुलिस ने सिंडिकेट में शामिल दो अन्य सक्रिय सदस्यों को दबोचा है:
- मोह. माजिद (इवेंट डेकोरेटर): यह आरोपी एम.डी.एम.ए. ड्रग्स खरीदकर आगे बिक्री करने का काम करता था।
- नंद लाल ठाकुर: यह आरोपी ड्रग्स के अवैध सौदों के लिए फोन-पे के माध्यम से वित्तीय लेन-देन संभालता था और प्राप्त रकम मुख्य सप्लायरों तक पहुंचाता था।
25 लाख का सामान जप्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त टाटा हैरियर कार (RJ 19 CM 1977) और 2 मोबाइल फोन जप्त किए हैं। जप्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 25,00,000/- रूपये आंकी गई है। इससे पहले पुलिस 10 ग्राम MDMA और अन्य सामग्री भी जप्त कर चुकी है।
पुलिस की चेतावनी
थाना न्यू राजेन्द्र नगर में आरोपियों के विरुद्ध धारा 21बी और 29 नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क में शामिल कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले में ‘एंड-टू-एंड’ (शुरुआत से अंत तक) लिंक खंगाल रही है ताकि नशे के इस काले कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके।



