खरोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अडानी पावर प्लांट से लाखों के कॉपर केबल चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
चोरी की योजना बनाकर काटा था केबल, 105 किलोग्राम तांबा और औजार जब्त; सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर

रायपुर/खरोरा । रायपुर जिले की खरोरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अडानी पावर प्लांट रायखेड़ा में हुई विद्युत केबल वायर (तांबा) चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए केबल वायर और घटना में प्रयुक्त औजार जब्त किए गए हैं।
घटना का विवरण
थाना खरोरा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिनांक 06/12/2025 को अडानी पावर प्लांट रायखेड़ा में स्टोर्स इंचार्ज के पद पर कार्यरत प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि दिनांक 01/12/2025 को वार्ड 04 की चेकिंग के दौरान वहाँ रखे लगभग 5,800 मीटर विद्युत केबल (अनुमानित कीमत 3,45,000 रूपये) गायब मिले, जिसे किसी अज्ञात आरोपी ने चोरी कर लिया था। तत्काल ही थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 836/25, धारा 305(क), 3(5) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
विवेचना के दौरान, पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों— संदीप सिंग, राहुल सिंग, दविन्दर सिंग, दलप्रीत सिंग, और बलविंदर सिंग— को गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी मूलतः पंजाब के तरनतारन जिले के निवासी हैं और वर्तमान में ग्राम चिचोली, अडानी पावर प्लांट के सामने किराए के मकान में रह रहे थे।
आरोपियों ने कबूला जुर्म, तांबा जब्त
आरोपीगण से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि 30/11/2025 को सुबह लगभग 05:00 बजे वे सभी एक राय होकर यार्ड में आरी ब्लेड और वायर कटर लेकर घुसे और केबल वायर को टुकड़ों में काटकर ऊपरी कवर को निकाल दिया। चोरी किए गए वायर को उन्होंने लोगों की नजरों से बचाकर अपने किराए के मकान में छिपाकर रखा था।
आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर पुलिस ने चोरी किए गए जुमला 105 किलोग्राम तांबा (अनुमानित कीमत 2,10,000 रूपये), साथ ही घटना में प्रयुक्त दो आरी ब्लेड एवं एक वायर कटर को जब्त किया।
आरोपियों द्वारा एक राय होकर अपराध घटित करना पाए जाने पर प्रकरण में धारा 3(5) BNS भी जोड़ी गई। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर सभी 5 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।



