रायपुर के स्काउट-गाइड दल को विधायक पुरंदर मिश्रा ने दिखाई हरी झंडी, राष्ट्रीय जंबूरी के लिए हुए रवाना
प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में शामिल होंगे जिले के प्रतिभाशाली छात्र; सांस्कृतिक और साहसिक गतिविधियों में दिखाएंगे कौशल ।

रायपुर । राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर उत्साह और उमंग का माहौल रहा, जब उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर दल को प्रथम राष्ट्रीय जंबूरी के लिए रवाना किया। बालोद जिले के दुधली में आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में रायपुर जिले के सैकड़ों छात्र और यूनिट लीडर्स हिस्सा लेने जा रहे हैं।
अनुशासन और गौरव का प्रतीक है स्काउटिंग: विधायक
दल को विदा करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट-गाइड केवल एक संगठन नहीं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व कौशल विकसित करने वाली एक जीवन पद्धति है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जंबूरी जैसे राष्ट्रीय मंच पर रायपुर के बच्चे न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से प्रदेश का गौरव भी बढ़ाएंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सफल यात्रा की बधाई दी।
प्रशासनिक और विभागीय उपस्थिति
यह पूरा आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय एवं जिला अध्यक्ष जी. स्वामी के निर्देशानुसार तथा जिला सचिव मृत्युंजय शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। दल का नेतृत्व डीटीसी गाइड शाहिना परवीन, गोपाल राम वर्मा, डीटीसी स्काउट हेमंत शुक्ला, डीओसी स्काउट लक्ष्मी नायक, डीओसी गाइड लीना वर्मा और संयुक्त सचिव द्वारा किया जा रहा है।
गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर स्काउट-गाइड संगठन से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रभारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से रोहित वर्मा, मुकेश बोरकर, भूपेंद्र साहू सहित निशा सिंह, निशा नैयर, कुमुद देवांगन, सपना बड़ोनिया, अन्नपूर्णा पांडे, सीमा सोनी, लक्ष्मी नारायण पटेल, होरी लाल, वेद लाल साहू, नमन साहू, गिरधर साहू, तोक सिंह, वीरेंद्र कुमार, राजू लाल पोर्ते और युवराज मिश्रा शामिल थे।



