पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भगवान श्री जगन्नाथ का लिया आशीर्वाद, अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामना की
प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान और शुभेच्छा का भाव, भगवान जगन्नाथ के चरणों में समर्पित


रायपुर । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राजधानी रायपुर स्थित गायत्री नगर के भगवान जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र एवं देवी सुभद्रा के दर्शन कर प्रधानमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की मंगलकामना की।
अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मंदिर पहुंची अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से देश में शांति, समृद्धि और विकास की राह और अधिक सशक्त होगी। प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व भारत को निरंतर नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहा है। हम सभी उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
इस पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक पुरंदर मिश्रा एवं कलेक्टर डॉ गौरव सिंह भी उपस्थित रहे।