ऑपरेशन निश्चय:नर्मदा पारा होटल में छापा, 15 किलो गांजा के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी राजस्थान और गुजरात के निवासी, होटल में गांजा बेचने की तैयारी में थे


रायपुर । रायपुर पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय के तहत मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना गंज क्षेत्र के नर्मदा पारा स्थित एक होटल से पांच अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं और दो विधि के साथ संघर्षरत किशोर भी शामिल हैं।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के तहत यह कार्रवाई की गई। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि होटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति गांजा रखे हुए हैं। सूचना के आधार पर थाना गंज पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने होटल में दबिश दी।
कमरे में मौजूद व्यक्तियों की पहचान जितेन्द्र कश्यप (राजस्थान), अस्मिता विजय ठाकुर और अम्बिका विजय परमार (गुजरात) के रूप में हुई। साथ ही एक बालक और एक बालिका भी मौजूद थे, जो विधि के साथ संघर्षरत हैं। तलाशी में उनके बैग से कुल 15 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 1,50,000 है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 242/25 के तहत धारा 20बी नारकोटिक एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया। किशोरों को भी बाल न्याय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई में शामिल किया गया है।