कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने प्रशासक के रूप में किया पदभार ग्रहण,मेयर सभापति का कार्यकाल हुआ खत्म

रायपुर । नगर निगम के मेयर और सभापति का कार्यकाल खत्म हो गया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज नगर पालिक निगम रायपुर में प्रशासक के तौर पर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अब कलेक्टर ही काम-काज देखेंगे और फैसला लेंगे। इस दौरान नए टेंडर भी होंगे और सभी काम जारी रहेंगे।छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी प्रशासक नियुक्त किए गए हैं।रायपुर में गणेश शंकर मिश्रा, अजय नाथ जैसे अफसरों ने प्रशासक की जिम्मेदारी निभाई है।