डीजीपी गौतम ने रायपुर पुलिस को दिए स्पष्ट निर्देश, ‘बेसिंग’ पुलिसिंग और त्वरित एक्शन पर दें ज़ोर
अपराध नियंत्रण के लिए बेसिंग पुलिसिंग और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की दृश्यता बढ़ाने पर जोर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम ने सिविल लाइन्स स्थित सी-4 भवन में रायपुर जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की उच्च-स्तरीय बैठक ली। इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा और उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह भी उपस्थित रहे।
बेसिंग पुलिसिंग और त्वरित न्याय पर फोकस
DGP महोदय ने बैठक में ‘बेसिंग पुलिसिंग’ पर विशेष बल देते हुए कहा कि आम जनता से जुड़ाव और जमीनी स्तर पर कार्य करना सर्वोपरि है। उन्होंने निर्देश दिए कि शाम के समय पुलिस की उपस्थिति भीड़-भाड़ वाले स्थानों के साथ-साथ सूनसान इलाकों में भी सुनिश्चित की जाए।
महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को लेकर डीजीपी ने अत्यंत गंभीरता दिखाते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि महिला संबंधी अपराधों में 60 दिवस के भीतर न्यायालय में चालान अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाए। साथ ही, साइबर अपराधों के शिकार हुए पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।
व्यवसायिकता और नई तकनीक का उपयोग
बैठक में अपराधों के संधारण, पर्यवेक्षण, और कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से अपराधों पर अंकुश लगाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। DGP ने VVIP/कानून व्यवस्था ड्यूटी और धरना प्रदर्शनों को शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने के लिए रायपुर पुलिस की प्रशंसा की।
इसके अतिरिक्त, डीजीपी ने रात्रि गश्त को अधिक मुस्तैदी से करने, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और समंस-वारंट की तामिली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों के पेशेवर आचरण, वर्दी और व्यवहार पर भी जानकारी दी। अधिकारियों को सीसीटीएनएस, नवीन ऐप व पोर्टल का अधिकतम उपयोग कर कार्यों को सरलतापूर्वक संपादित करने पर ज़ोर दिया गया।
DGP गौतम ने पुलिस को बदलते परिवेश और नई चुनौतियों के आधार पर अपडेट रहने और नई पीढ़ियों से जुड़कर कार्य करने की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने उद्योग, बड़ी बसाहटों और आगजनी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में आकस्मिक घटना की स्थिति में त्वरित और योजनाबद्ध तरीके से रिस्पॉन्स करने की तैयारी रखने के निर्देश भी दिए।



