ट्रैफिक जवानों की ईमानदारी ने लौटाया सवारी का खोया पर्स, SSP ने की सराहना
मोबाइल और दस्तावेज समेत खोया पर्स लौटा, पुलिस की सजगता से आमजन में बढ़ा भरोसा

रायपुर । रायपुर शहर की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान नागरिकों की सहायता में भी निरंतर तत्पर हैं। ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया जब तेलीबांधा क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे दो जवानों ने ऑटो से गिरा हुआ पर्स सुरक्षित ढंग से उसके मालिक को लौटाया।
01 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे शांति नगर चौक एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे ड्यूटी कर रहे आरक्षक सदानंद पटेल और जयंत वर्मा ने ऑटो में बैठी सवारी का गिरा हुआ पर्स सड़क पर पड़ा देखा। सजगता और ईमानदारी दिखाते हुए दोनों ने पर्स को सुरक्षित रखकर उसमें मौजूद दस्तावेजों के आधार पर संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया। पुष्टि के बाद पर्स और मोबाइल फोन सकुशल लौटा दिया गया।
पर्स में मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पहचान पत्र सहित अन्य व्यक्तिगत दस्तावेज थे । पर्स वापस पाकर संबंधित महिला ने ट्रैफिक जवानों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि आज के दौर में ऐसी ईमानदारी विरले ही मिलती है। इस कार्य से रायपुर पुलिस की छवि आमजन के बीच और भी मजबूत हुई है।
पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह और एएसपी ट्रैफिक डॉ. प्रशांत शुक्ला ने आरक्षकों की ईमानदारी की सराहना करते हुए उन्हें अन्य जवानों के लिए प्रेरणा बताया।