ढ़ाई साल के मुख्यमंत्री पर टीएस सिंहदेव का  फिर आया बयान, कहा – कार्य अवधि किसी की फिक्स नहीं रहती.. अर्जुन सिंह 2 दिन के सीएम थे

0
208

रायपुर । प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सीएम बनने के अगले दिन से हो रही ढ़ाई साल के सीएम के चर्चाओं पर एक बार फिर टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है। टीएस सिंहदेव ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह का उदहारण दिया है कि वे दो दिन के मुख्यमंत्री थे, कार्य अवधि  किसी की फिक्स नहीं होती है, यह सारा फैसला आलाकमान के उपर रहता है। हम ने अर्जुन सिंह  को दो दिन के मुख्यमंत्री के रूप में देखा है और हम ने 15-15 साल तक भी किसी को मुख्यमंत्री के रूप में देखा है। समय और परिस्थिति के हिसाब से पार्टी हाई कमान इस पर फैसला लेता है। हालांकि टीएस सिंहदेव ने यह साफ़ किया कि वह कोई भी मुख्यमंत्री रहे स्वास्थ्य विभाग अपना पास ही रखना चाहते हैं।

बता दें कि 11 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को 11 दिसंबर को 2 साल पूरे होने जा रहे हैं, छः महीने बाद सरकार को ढ़ाई साल भी पूरे हो जाएँगे। ऐसे में चर्चा के अनुसार ढ़ाई साल बाद टीएस सिंह को मुख्यमंत्री बनना है, लेकिन फिलहाल उन्होंने इन संभावनाओं को ख़ारिज कर दिया है और पार्टी हाईकमान के निर्णय अनुरूप मुख्यमंत्री के फेरबदल की बात कही है।

सिम्स अस्पताल को कोरोना डेडिकेटेड करने पर अन्य बिमारियों के उपचार के लिए मरीज कहाँ जाए के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि एक प्राथमिकता दे दी गई है, कोविड का शुरू में आंकलन कर पाना मुश्किल था, यह बिमारी कितने फैलेगा, दुनिया का ध्यान कोविड के तरफ केंद्रित हो गया था और धीरे-धीरे जब कोविड के बारे में जानकारियां भी होने लगी, उसके नियंत्रण के बारे में भी बातें सामने आने लगी, ऐसा नहीं है कि पूरी दुनिया को कोरोना हो जाएगी। इससे स्वास्थ्य सुविधाएँ जरुर प्रभावित हो गया था, लेकिन अब सबकुछ सामान्य है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472