शराब दुकान के सात लाख रुपए हजम कर 3 महीने से फरार सुपरवाइजर गिरफ्तार

0
222

रायपुर। राजधानी रायपुर के हीरापुर स्थित सरकारी शराब दुकान में सात लाख रुपये हजम कर पिछले तीन महीने से फरार दुकान का सुपरवाइजर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित सुपरवाइजर अरुतेष ठाकुर (32) को मंगलवार को गिरफ्तार कर नकदी दो हजार रुपये, बाइक और मोबाइल बरामद किया है।

कबीर नगर पुलिस थाना के मुताबिक भिलाई निवासी प्लेसमेंट एजेंसी के लोकेशन मैनेजर हरजिंदर सिंह ने 10 दिसंबर 2020 में शिकायत दर्ज कराई थी कि शासकीय विदेशी मदिरा दुकान हीरापुर में कार्यरत सुपरवाइजर अरुतेष ठाकुर ने एक नवंबर से 27 नवंबर 2020 के बीच शराब दुकान की बिक्री की रकम छह लाख 97 हजार 930 रुपये प्लेसमेंट कंपनी के खाते में जमा न कर गबन किया।

नवंबर में जब सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल प्रसाद साहू ने शराब दुकान का निरीक्षण किया, तब गड़बड़ी का पता चला। पूछताछ करने पर उसने पैसा गबन करना कबूल करते हुए मेसर्स ए टू जेड इंफ्रा सर्विसेस लिमिटेड रायपुर जोन को वापस लौटाने का वादा किया। बाकायदा शपथपत्र और चार लाख 84 हजार 480 रुपये का एक चेक भी दिया, लेकिन चेक बाउंस हो गया।

अब तक उसने न तो पैसा लौटाया, न ही फोन रिसीव कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने अमानत में खयानत का अपराध कायम तो कर लिया, लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की थी। मंगलवार को आरोपित के महादेव घाट रायपुरा स्थित घर में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राजधानी में इससे पहले भी कई शराब दुकानों में सेल्समैन, सुपरवाइजर समेत अन्य कर्मचारियों पर लाखों रुपये की गड़बड़ी का अपराध कायम किया जा चुका है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472