मैं घोड़े को पानी तक ले जा सकता हूं पानी पिला नहीं सकता-अपनी ही सरकार पर बीजेपी सांसद का तंज

0
124

भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने एक ट्वीट के जरिए अपनी ही सरकार पर तंज कसा है। स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि “मैंने भाजपा सरकार को संविधानिक रास्ता दिखा दिया है। मैं घोड़े को पानी तक ले जा सकता हूं लेकिन उसे पानी पिला नहीं सकता।” स्वामी का यह ट्वीट अर्नब गोस्वामी के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने बीते दिनों अर्नब गोस्वामी को लेकर एक ट्वीट किया था।

इस ट्वीट में सुब्रमण्यन स्वामी ने लिखा था कि “गोस्वामी के पास भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों का समर्थन है, जो उनके पक्ष में अपनी आवाज उठा रहे हैं। ऐसे में अगर मैं भी आवाज उठाऊंगा तो इससे कौन सा ज्यादा फर्क पड़ेगा?

अगर भाजपा चाहती है तो यह महाराष्ट्र सरकार को संविधान के अनुच्छेद 256 और 257 ए के तहत निर्देश भेज सकती है..अगर वह फिर भी नहीं सुनते हैं तो फिर संविधान के अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल करें।”

माना जा रहा है कि सुब्रमण्यन स्वामी का ताजा ट्वीट इसी ट्वीट के संदर्भ में आया है। अपने ट्वीट में स्वामी ने केन्द्र सरकार से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने का रास्ता सुझाया है। बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 256 और 257 ए के तहत केन्द्र सरकार किसी भी राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश दे सकती है। स्वामी के अनुसार, अगर महाराष्ट्र सरकार निर्देशों के बावजूद केन्द्र की बात नहीं सुनती है तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत केन्द्र सरकार को यह शक्ति मिली हुई है।

राष्ट्रपति शासन के तहत राज्य का नियंत्रण मुख्यमंत्री की जगह सीधे भारत के राष्ट्रपति के अधीन आ जाता है। हालांकि प्रशासनिक अधिकार राज्यपाल को मिलते हैं।

अर्नब गोस्वामी को हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। भाजपा इसे महाराष्ट्र सरकार की बदले की कार्रवाई करार दे रही है और महाराष्ट्र भाजपा द्वारा इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। अर्नब की गिरफ्तारी का सोशल मीडिया पर भी खासा विरोध किया जा रहा है। बॉम्बे हाईकोर्ट सोमवार को अर्नब गोस्वामी की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुना सकता है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472