किसानों के मामलों में छत्तीसगढ़ से सीख ले केंद्र सरकार : सुबोध कांत सहाय

0
213

रायपुर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने केंद्र सरकार को किसानों के मामले में छत्तीसगढ़ से सीख लेने की सलाह दी है। गुरुवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे सुबोध सहाय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों का मान-सम्मान बढ़ाया है। शेष पढ़ें विज्ञापन के बाद….

Advertisement



पत्रकारों से चर्चा में सहाय ने कृषि कानून और किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र सरकार को बुद्धिहीन करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को बुद्धि नहीं है, तो छत्तीसगढ़ से सीखना चाहिए कि कैसे किसानों को उनके मान सम्मान आर्थिक स्वावलंबन के लिए राज्य सरकार काम कर सकती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का यह माॅडल आपके सामने हैं, अगर आप करना चाहते हैं कर सकते हैं।

सुबोध सहाय ने कहा कि मोदी सरकार मूलत: किसान विरोधी है। इनको (केंद्र सरकार) जल्द समझ में नहीं आता है। पता नहीं कितने किसानों की मौत का इंतजार कर रहे हैं। नोटबंदी में 100 से 200 लोगा मरे थे। उन्होंने मुकेश अंबानी को लेकर कहा कि वे भारत के रिटेल पालिटिक्स के लीडर हो गए हैं।

यही वजह है कि उन्हें सफाई देनी पड़ रही है। यह इस बात का प्रतीक है कि जो बात किसान कह रहे थे वो सच्चा है कि इस बिल का फायदा उसी घराने को होगा। मुख्यमंत्री बघेल को लेकर कहा कि वे झारखंड और बिहार के चुनाव में भूपेश बघेल योद्धा के तौर पर डटे रहे अब वे असम जा रहे हैं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472