10वी 12वी के छात्रों को अब 4 की जगह सिर्फ 3 असाइनमेंट करने होंगे जमा: माध्यमिक शिक्षा मण्डल

0
178

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शुक्रवार को एक पत्र जारी करते हुए 10वी 12वी की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नए नियम घोषित किये हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा पूर्व में मुख्य परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सम्मिलित होने की पात्रता हेतु कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के प्रत्येक विषय के 06 असाइनमेंट में से कम से कम 4 असाइनमेंट (70%) प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा जमा किया जाना अनिवार्य किया गया था । किंतु वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर छात्रहित में प्रत्येक विषय के 4 असाइनमेंट की बाध्यता को शिथिल करते हुये 3 असाइनमेंट (50%) की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है अतः स्पष्ट है कि जो विद्यार्थी प्रत्येक विषय के कम से कम 3 असाइनमेंट जमा नहीं करेंगे, वे मुख्य परीक्षा 2020-21 में सम्मिलित होने के लिए पात्र नहीं होगें।

मुख्य परीक्षा में सैद्धांतिक अंको के 70% अंक लिखित परीक्षा (बाह्य परीक्षा) तथा सैद्धांतिक अंको के 30% अंक असाइनमेंट परीक्षा (आंतरिक परीक्षा ) के आधार पर मान्य किये जायेगें। छात्र को लिखित परीक्षा एवं असाइनमेंट परीक्षा के अंको को जोड़कर सैद्धांतिक विषय में उत्तीर्ण की पात्रता होगी।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472