सिटी कोतवाली में छात्रा को बनाया थाना प्रभारी, छात्रा ने कोतवाली का किया निरीक्षण

0
225

बुलंदशहर (उ.प्र.) । उत्तर प्रदेश में डीजीपी के आदेश पर अनेक जनपदों में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को रोकने के लिए महिलाओं को उत्साहवर्धन करने के लिए आत्मनिर्भर बनने के लिए अधिकारी बनकर सभी की समस्याओं का निराकरण करने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। जिसमें किसी स्कूल कि छात्रों को एक दिन के लिए कोतवाल बनाकर उसे अधिकारी बनने हेतु प्रेरित करना तथा लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का अनुभव लेना के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर के कोतवाली नगर में देखने को मिला है जहां एक स्कूल की छात्रा को 1 दिन के लिए कोतवाल बनाया गया है। जिसमें केसवी महेश्वरी पुत्री प्रशांत माहेश्वरी जो निर्मला कान्वेंट स्कूल से कक्षा 9 की छात्रा है। जिसने स्कूल में उच्चतम स्थान प्राप्त किया है। इस होनहार छात्रा को आज 20 नवंबर को कोतवाली नगर का थाना अध्यक्ष 1 दिन के लिए बनाया गया।

केसवी माहेश्वरी ने सुबह 10 बजे कोतवाली का चार्ज संभाला और अनेक पीड़ितों की समस्या सुनी जिसमें मुकदमा भी दर्ज कराया और जांच कराने की भी आदेश दिए। जिसके बाद थाना परिसर कोतवाली नगर का निरीक्षण किया सभी की बारीकी से जांच की। हेड मुंशी और अन्य पटेल के बारे में भी जानकारी ली। जिन्होंने कोतवाल की गाड़ी से शहर का भी भ्रमण किया। और शाम 4 बजे तक अपना कार्य समाप्त किया।

पीड़ित भी अपनी समस्या सुनाकर उनका निराकरण होने पर खुश दिखाई दिए । जिन्होंने नए कोतवाल की प्रशंसा की। इस तरीके से महिलाओं का उत्साहवर्धन किया जा रहा है। जिसमें कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी, संजय, तथा अन्य स्टॉप उपस्थिति रहा।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472