वीडियो:कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार पूर्णत पारदर्शी, छूटे 6 हजार नाम जोड़े जाएंगे लिस्ट में

0
274

रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने मंत्री टीएस सिंह देव के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण काल के दौरान पूर्ण निष्ठा में कार्य कर संक्रमण के प्रसार को रोकने और संक्रमितों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इसी कड़ी में शासन ने संक्रमण का पहला मामला प्राप्त होने से लेकर अब तक कोरोना को लेकर पूर्ण रूप से पारदर्शिता अपनाई है। वीडियो देखें विज्ञापन के बाद…..

Advertisement



स्वास्थ्य विभाग ने 6 हजार लोगों के नाम निकाले हैं। ये लोग पूर्व में संक्रमित हुए थे, लेकिन नाम परिवर्तन, निजी अस्पताल में इलाज जैसे कारणों से शासकीय आंकड़ों में शामिल नहीं किए जा सके थे। इन 6000 लोगों के नाम सूचीबद्ध कर अब प्रदेश के कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची में जोड़े जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के संपर्क में आए एक भी प्रदेशवासी का नाम छूटने नहीं देंगे। उन्हें सूची में शामिल कर पूरे आंकड़े छत्तीसगढ़वासियों के साथ साझा किए जाएंगे। बता दें कि 26 जनवरी की स्थिति में प्रदेश में कुल 297429 मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें 189173 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 3644 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस 5021 है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472