सिक्सर किंग का चला बल्ला, स्टेडियम में गूंजा युवी युवी

0
237

रायपुर।  रोड सेफ्टी सीरीज में शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला गया। टूर्नामेंट में पहली बार स्टेडियम में 30 हजार से अधिक दर्शक पहुंचे। वहीं मैच में आलराउंडर युवराज सिंह ने छक्कों की झड़ी लगा दी। युवी ने 17 ओवर में लगातार चार छक्के जड़ दिए। इस दौरान मैदान में युवी-युवी की आवाज गूंज उठी।

ज्ञात हो कि मैच में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी ने ओपनिंग की। वहीं सहवाग केजल्दी आउट होने से कुछ समय दर्शकों के बीच मायूसी छाई रही, लेकिन मैच में सचिन ने एक तरफ से चौके से छक्के जड़कर टीम इंडिया की मजबूत शुरुआत दिलाई। फिर क्या यूसुफ पठान और युवी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान युवी ने मैदान के चारों तरफ शाट खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

हौसला बढ़ाते रहे

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान बल्लेबाजों ने मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के जड़कर शानदार 204 रन बनाए। वहीं जिस दिशा में बाल जाती, दर्शक खड़े होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। वहीं मैच में जीतेगा इंडिया, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया जैसे नारे गूंजते रहे। इधर दर्शक हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे।

लिटिल मास्टर को सचिन ने दिया इंडियन लीजेंड्स प्लेयर टी-शर्ट

मैच के टास होने के बाद पूर्व खिलाड़ी लिटिल मास्टर के नाम से प्रसिद्ध सुनील गावस्कर को सचिन तेंदुलकर ने इंडियन लीजेंड्स प्लेयर टी-शर्ट दिए। टी-शर्ट में सभी इंडियन खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे। इस दौरान गावस्कर भी टी-शर्ट पाकर खुश दिखे।।

राज्यपाल पहुंची मैच देखने

प्रदेश की राज्यपाल अनुसुईया उइके नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचीं और रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज 2021 के अंतर्गत इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच हुए मैच का आनंद लिया।

नक्सल क्षेत्र से भी पहुंच रहे क्रिकेट प्रेमी

रोड सेफ्टी सीरीज का आनंद लेने के लिए दर्शकों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। वहीं भारत और साउथ अफ्रीका का मैच देखने के लिए दूरदराज से लोग सपरिवार सहित पहुंच रहे। मैच का लुत्फ उठाने के लिए पड़ोसी राज्य ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र समेत छत्तीसगढ़ नक्सल क्षेत्र नारायपुर के अबूझमाड़ से भी लोग क्रिकेट का आनंद लेने पहुंचे।

दर्शकों की इतनी भीड़ गेट पांच के टिकट धारी को भेज रहे थे अन्य गेटों में

इधर मैच देखने के लिए भीड़ को देखते हुए अव्यवस्था का आलम भी देखने को मिला। शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में गेट पांच के टिकट धारियों को आयोजक जबरदस्ती गेट नौ, दस या अन्य गेटों पर भेज रहे थे। ऐसे में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं सुरक्षा में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों और दशर््ाकों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। दूसरी ओर दोपहर से स्टेडियम के आसपास दिन भर जाम के हालत बनते रहे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472