शिवराज सरकार ने जारी किया संकल्प पत्र

0
84

भोपाल।मध्यप्रदेश में होने जा रहे 28 सीट पर उपचुनाव में बस कुछ दिन ही रह गए हैं। इसी बीच भाजपा ने प्रदेश के लोए संकल्प पत्र ‘प्रदेश के लिए हमारे संकल्प’ जारी किया है ,ख़ास बात यह है की इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर मौजूद नहीं है। इस संकल्प पत्र में ख़ासा ध्यान किसानो का रखा गया है साथ ही ये वादा किया गया है की कोरोना वैक्सीन आते ही प्रदेश के सभी नागरिकों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। पहल शिवराज सिंह ने ग्वालियर में प्रचार के दौरान सिर्फ गरीबों को मुफ्त देने की बात की थी। उसके बाद ट्वीट कर सभी को देने की बात कही लेकिन फिर ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन अब औपचारिक रूप से संकल्प पत्र में सभी को मुफ्त उपलब्ध कराने की बात लिख कर सबके मन स भ्रम को दूर कर दिया।

इस संकल्प पत्र के जवाब में कांग्रेस ने आरोप पत्र जारी किया और कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के संकल्प पर सवाल उठाये। कोंग्रेसियों का कहना है की वैक्सीन अभी तक आई भी नहीं और पहले ही मुफ्त उपलब्ध कराने का वादा कर रहे हैं। आरोप पत्र में कांग्रेस ने शिवराज सरकार के दौरान हुए घोटालों का ज़िक्र किया है और स्लोगन दिया ‘शिवराज सरकार आई,नए घोटाले लायी’।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472