जोन क्रमांक 2 के विभिन्न प्रमुख मार्गों और बाजारों में किया गया सेनीटाइजर स्प्रे और फागिंग

0
169

रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजधानी शहर के नगर निगम के जोन क्रमांक 2 के विभिन्न प्रमुख मार्गो में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सेनेटाईजर स्प्रे और फागिंग अभियान फायर ब्रिगेड एवं नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के वाहनों की सहायता से चलाया गया ।

महापौर ढेबर स्वयं फायर ब्रिगेड वाहन पर नगर निगम जोन 2 के जोन अध्यक्ष बंटी होरा, नगर पालिक निगम के एमआईसी सदस्य अंजनी राधेश्याम विभार, सुन्दर जोगी, सुरेश चन्नावार सवार होकर विशेष सेनेटाईजर स्प्रे अभियान की पूरे समय अगुवाई कर आवश्यक निर्देश देते रहे। जोन क्रमांक 2 के प्रमुख बाजारों एवं विभिन्न मुख्य मार्गो में नागरिकों से मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, सामाजिक दूरी के नियम का पूर्ण व्यवहारिक पालन करने, सेनेटाईजर का समय – समय सदुपयोग करने का अनुरोध महापौर ने अभियान के दौरान लगातार किया ।

नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने बताया कि महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा फायर ब्रिगेड वाहनों की सहायता से जोन क्रमांक 2 के क्षेत्र के अंतर्गत के के रोड मौदहापारा, जयस्तम्भ चौक, शारदा चौक, शास्त्री चौक, देवेन्द्र नगर चौक, तेलघानीनाका चौक, गुढ़ियारी पड़ाव, भारत माता चौक,वेगन रिपेयर शॉप कॉलोनी क्षेत्र, डीआरएम ऑफिस क्षेत्र, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर चौक होकर पंडरी होते हुए खालसा स्कूल के सामने से कचहरी चौक शहीद हेमू कालाणी मूर्ति के सामने तक के विभिन्न मुख्य मार्गो और बाजारों से होते हुए विशेष सेनेटाईजर स्प्रे एवं फागिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान जोन 2 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा,नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 2 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया, जोन क्रमांक 2 के जोन कार्यपालन अभियन्ता विनोद देवांगन सहित जोन क्रमांक 2 के सम्बंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण विशेष सेनेटाईजर स्प्रे के लोकस्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472