‘ टोंटी को पैर से दबाएं’, सपा ने इस तस्वीर पर जताई आपत्ति, रेलवे ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

0
112

गोरखपुर रेलवे अस्पताल के शौचालय की दीवारों को लाल और हरे रंग से रंगा गया है, इसमें लिखा गया है, फ्लश करने के लिए सीट के नीचे लगी टोंटी को धीरे से पैर से दबाएं। समाजवादी पार्टी ने इस तस्वीर पर आपत्ति जाहिर की है, रेलवे ने सपा को मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि आइये साथ मिलकर स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करें।

समाजवादी पार्टी के आधिकरिक हैंडल से किये गए ट्वीट में लिखा गया, दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना! एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय।संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग।

सपा के इस ट्वीट के जवाब में नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने लिखा, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गोरखपुर रेलवे हॉस्पिटल के टॉयलेट में लगे यह टाइल्स वर्षो पुराने हैं। इन टाइल्स को लगाने का उद्देश्य बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करना है। इसका किसी भी राजनीतिक दल से कोई भी सम्बन्ध नही है। आइये साथ मिलकर स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करें।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472