रोहित शर्मा यह कार्य करके आज रच सकते हैं इतिहास; पढ़ें पूरी खबर

0
74

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने पहला टी20 मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में टीम इंडिया के टी20 कप्तान Rohit Sharma इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. दरअसल, रोहित शर्मा अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक छक्का और जड़ देते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 छक्के पूरे कर लेंगे. रोहित शर्मा ये रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है.

ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय

रोहित शर्मा इतने खतरनाक बल्लेबाज हैं, जो न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक की अकेले ही धज्जियां उड़ा सकते हैं. दूसरे टी20 मैच में अगर रोहित शर्मा एक छक्का और जड़ देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 छक्के पूरे कर लेंगे. यह कारनामा करने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे.

क्रिस गेल टॉप पर मौजूद 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के नाम हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 553 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नंबर आता है. शाहिद अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 476 छक्के ठोके हैं. फिलहाल तीसरे नंबर पर 449 छक्कों के साथ रोहित शर्मा मौजूद हैं.

रांची के मैदान पर होगा मुकाबला 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज शाम 7 बजे से रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आज का मैच जीत लेता है, तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी. रांची के JSCA ग्राउंड का इतिहास टीम इंडिया के साथ है. यहां अब तक टी-20 के 2 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं और इन दोनों में ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. यह दूसरा मौका है, जब इस मैदान पर किसी इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें यहां 16 अक्टूबर 2016 को वनडे इंटरनेशनल मैच में भिड़ीं थीं, जिसमें न्यूजीलैंड ने इंडिया को 19 रनों से हरा दिया था. इस लिहाज से देखें तो इंडिया के पास इस मैदान में मिली 5 साल पुरानी हार का हिसाब चुकता करने का मौका है.