हमारी कोशिश हर घर तक पहुंचे राशन, कोई भूखा ना सोए, इसलिए जरूरतमंदों को बांटा राशन

0
216

रायपुर। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगा दिया है। इसकी वजह से रोजी मजदूरी कर अपना गुजर बसर करने वालों के सामने दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न सोए इसलिए रायपुर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में सौ-सौ जरूरतमंद परिवारों को राशन देने का काम निगम द्वारा किया जा रहा है।

रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के मार्गदर्शन में निगम के सभी 70 वार्डों में राशन के पैकेट वितरित करने का कार्य सभी जोनों की टीमों द्वारा किया जा रहा है। संबंधित पार्षद के नेतृत्व में प्रत्येक वार्ड के सौ-सौ जरुरतमंद परिवारों को राशन के पैकेट जोनों की टीमों द्वारा वितरित किए जा रहे हैं।

उसी के तहत शहीद हेमू कालाणी वार्ड क्रमांक 28 , जोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष हरदीप सिंह (बंटी होरा) ने जरुरतमंद परिवारों को 100 राशन पैकेट वितरित किया गया। बंटी होरा ने कहा कि हमारी यह कोशिश हर घर तक राशन पहुंचे। इस पर सावधानी के साथ 1 मीटर की दूरी और हाथों में सैनिटाइजर, मुंह में मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग एवं टोकन वितरण का पालन किया गया ।

राशन वितरण में प्रमुख रूप से रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर, जोन अध्यक्ष बंटी होरा, जोन कमिश्नर विनय मिश्रा ,तारीक खान एवं सम्मानित वार्ड नगर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472