रमन के बंगले में बजी पीएमओ की घंटी, 1 साल बाद मिले मोदी से

0
254

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के राजनीतिक घटनाक्रम से लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर डा. रमन ने अपने ट्वीटर पर साझा की।

रमन ने ट्वीट किया-‘देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंटकर छत्तीसगढ़ के विकास समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। साथ ही कोविड-19 से निपटने के लिए उनके द्वारा देश-प्रदेश में किए गए सफल प्रयासों, वैक्सीनेशन और राशन वितरण जैसी जन हितैषी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।’

दरअसल, पीएम मोदी से रमन की मुलाकात करीब एक साल बाद हो रही है । देश में कोरोना के लाकडाउन के कारण पीएम मोदी से प्रदेश के नेताओं की मुलाकात नहीं हो पा रही थी। डा. रमन के करीबी नेताओं की मानें तो दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से डा. रमन के बंगले पर फोन आया। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मुलाकात करना चाहते हैं। इसके लिए शुक्रवार का समय तय किया गया।

मोदी से मुलाकात का समय तय होने के बाद डा. रमन भाजपा विधायकों के साथ गिरौदपुरी धाम पहुंचे और दर्शन किया। यहां से फिर दिल्ली को निकले। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। 20 मिनट की चर्चा में रमन ने संगठन के कामकाज की जानकारी दी। यही नहीं, उत्तराखंड का अनुभव भी पीएम मोदी से साझा किया।

भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो प्रदेश संगठन प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रताप की बैठक के बाद डा. रमन को दिल्ली बुलाना काफी मायने रखता है। दोनों नेताओं ने प्रदेश के घटनाक्रम को लेकर रिपोर्ट केंद्रीय संगठन को सौंपी है। चर्चा है कि रमन को प्रदेश की राजनीति से हटाकर केंद्रीय राजनीति में सक्रिय करने की तैयारी है।

ऐसे में पीएम मोदी से रमन की मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। रमन विरोधी खेमा उनकी छत्तीसगढ़ से विदाई की बात कह रहा है, तो रमन समर्थकों का दावा है कि प्रदेश में उनका कोई विकल्प अब तक तैयार नहीं हो पाया है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472