पहले लगवाया कोरोना का टीका, फिर पी छक कर शराब,हो गई मौत

0
105

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद एक युवक ने लापरवाही की हद पार कर दी। उस लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो गई। दरअसल शहर से लगे टेकारी गांव में एक युवक ने कोरोना टीका लगाने के बाद जमकर शराब का सेवन कर लिया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक को अंबेडकर में उपचार के लिए भर्ती कराया था, जहां डाक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की।

डाक्टरों का कहना है कि बहुत ज्यादा शराब पीने की वजह से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस वायल से मृत युवक को टीका लगा था, उसी वायल से टीके लगवाने वाले बाकी सभी नौ लोग सुरक्षित हैं। उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।सीएमओ दफ्तर की ओर से पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल की गई है।

दोस्तों ने किया था मना, लेकिन नहीं माना

जानकारी के अनुसार टेकारी गांव में पिछले दिनों कोरोना टीका लगवाया था। दोपहर में टीका लगने के बाद वह ठीक था। रात भर अच्छी नींद लेने के बाद दूसरे दिन सुबह उसने जमकर शराब पी। मृतक के दोस्तों ने शराब नहीं पीने से रोका भी था, लेकिन वह नहीं माना और शराब पीने चला गया। दिन भर शराब के नशे में रहने के बाद देर शाम उसकी तबीयत खराब हो गई।

जहां स्वजन इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल लेकर आए। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सीएमएचओ डा.मीरा बघेल के मुताबिक सेंटर पर वैक्सीन लगवाने वाले 13 सौ से अधिक लोगों में भी किसी भी शख्स को कोई साइड इफेक्ट नहीं निकला है। यहां तक कि इस शख्स के परिवार के सभी लोग उसी दिन टीका लगवाने के बाद से सुरक्षित हैं। युवक की खुद की लापरवाही के चलते मौत हुई है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472