रायपुर में बड़ा Crime का ग्राफ,SSP ने की अपराधों की समीक्षा

0
184

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम का ग्राफ बढ़ते ही पुलिस महकमा भी तनाव में है। लगातार वारदात हो रही है। हत्या, लूट, छिनैती, चोरी की घटनाएं हो रही है। बदमाशों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अब पुलिस ने अपराधों की समीक्षा कर बदमाशों पर नकेल कसने का रोडमैप तैयार करना शुरू कर दिया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में घटित अपराधों की समीक्षा की गई।

उन्होने गंभीर मामलों के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।साथ ही लंबित शिकायतों को भी जल्द से जल्द हल करने को कहा। महिला संबंधी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने को कहा। एसएसपी द्वारा अपराधिक तत्वों, संदिग्धों एवं अवैध कारोबार करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि खमतराई इलाके के मेटल पार्क रोड पर स्थित एक फैक्ट्री की बाउंड्रीवाल फांदकर भीतर घुसे चोरों ने लैपटाप,वाई-फाई माडम पार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। इसी तरह माना इलाके में एक्सप्रेस वे रोड टेमरी तालाब के पास एक ठेकेदार को सोमवार रात पल्सर और एक्टिवा सवार पांच लुटेरों ने रोककर मोबाइल छिनने के साथ ही चाकू से हमला कर लैपटाप लुटने की कोशिश की।

वहीं, सुंदर नगर इलाके में एक आटो मोबाइल वर्कशाप के संचालक पर हमला कर दो युवकों ने मोबाइल लूट लिया। हालांकि संचालक ने कुछ दूर तक लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वे चकमा देकर भाग निकले। पुलिस को भागते हुए लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसके आधार पर इनकी तलाश की जा रही है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472