रायपुर पुलिस एक्शन मोड़ पर,चाकूबाजों/आम्र्स एक्ट के आरोपियों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान

0
118

रायपुर । आम्र्स एक्ट के पुराने आरोपियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कानून और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे।अपने अपने थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों सहित सैकड़ो पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों और चाकूबाजों/आम्र्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग की जा रही है ।  पिछले 05 वर्षो के रिकार्ड के आधार पर 552 चाकूबाजों/आम्र्स एक्ट के आरोपियों की सूची तैयार की गई है ।

रायपुर पुलिस का चाकूबाजों/आम्र्स एक्ट के आरोपियों के विरूद्ध यह चेकिंग अभियान दिनांक 17.10.2020 से 19.10.2020 तक लगातार रहेगा जारी। रायपुर पुलिस एक्शन मोड में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले को चाकूबाजों/आम्र्स एक्ट के प्रकरणों के पुराने आरोपियों की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में कोतवाली, सिविल लाईन, पुरानी बस्ती, आजाद चैक एवं उरला अनुभाग के समस्त थानों में पिछले 05 वर्षो में चाकूबाजों/आम्र्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार 552 आरोपियों की सूची तैयार किया जाकर शहर के समस्त थाना प्रभारियों को चाकूबाजों/आम्र्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अलग – अलग टीमों का गठन कर अपने – अपने थाना क्षेत्रों में चाकूबाजों/आम्र्स एक्ट के आरोपियों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान जो भी सक्रिय पाये जा रहे है अथवा उनके कब्जे से चाकू बरामद किया जा रहा है तो ऐसे आरोपियों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग के दौरान जो भी आरोपी अपने निवास स्थान पर नहीं है या शहर से बाहर है ऐसे लोगों की पृथक से सूची तैयार कर उन पर विशेष निगाह रखीं जाएगी तथा उनके परिजनों को हिदायत दिया जा रहा है कि उनके उपस्थित होने पर तत्काल उन्हंे थाना हाजिर करें। ऐसे चाकूबाज/आम्र्स एक्ट के आरोपी जो बार – बार अपराध में संलिप्त पाये जाते है और उनके विरूद्ध थानों में कई अपराध पंजीबद्ध है ऐसे आरोपियों को निगरानी सूची में लाया जाएगा।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472