Raipur Police In Action: बदमाशों को दबोचने पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान

0
229

रायपुर । अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर शुरू कर दी है। गुंडा बदमाशों, चाकूबाजों, अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, पुराने अपराधिक तत्वों सहित हाल ही में जेल से रिहा हुए बंदियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। धर-पकड़ की जा रही है।

रायपुर पुलिस एक्शन मोड में ताबड़तोड़ कारवाई कर रही है। एसएसपी अजय कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में रायपुर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा अपने- अपने अनुभाग व थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है।

गुंडा बदमाशों, चाकूबाजों, अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों को दबोचा जा रहा है। इसके अतिरिक्त सूनसान स्थान, तालाब किनारे एवं शहर के आउटर क्षेत्रों में जमवाड़ा लगाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग सहित संदिग्ध व्यक्तियों के बैग, थैले पाकेट एवं वाहनों की डिक्की को भी लगातार चेक किया जा रहा है।

एक जून से 15 जून तक 15 दिवस में इस विशेष अभियान के तहत अलग-अलग थानों द्वारा कार्रवाई करते हुए आबकारी एक्ट के 30 प्रकरण, नारकोटिक्स एक्ट के 10 प्रकरण, सट्टा एक्ट के 22 प्रकरण, जुआ एक्ट के 12 प्रकरण एवं आर्म्स एक्ट के 11 प्रकरण पंजबीद्ध कर आरोपितों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई।

अधिकारियों का कहना है कि रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बदमाशों के खिलाफ सूचना मिलते ही कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने में आमजन का भी सहयोग अपेक्षित है। कहीं से भी कोई सूचना मिले, तत्काल पुलिस को दें।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472