सुंदरनगर में दिनदहाड़े वर्कशॉप संचालक से लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ बदमाश

0
232

रायपुर। रायपुर शहर में लगातार लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। सुंदर नगर इलाके में एक आटो मोबाइल वर्कशाप के संचालक पर हमला कर दो युवकों ने मोबाइल लूट लिया। हालांकि संचालक ने कुछ दूर तक लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वे चकमा देकर भाग निकले। पुलिस को भागते हुए लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसके आधार पर इनकी तलाश की जा रही है।

डीडीनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुंदरनगर निवासी मृदुल शर्मा (23) की आटो मोबाइल वर्कशाप हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार को दोपहर तीन बजे घर से लक्ष्मी मेडिकल स्टोर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान काल आने पर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे। सुंदरनगर चौक पर पहुंचने पर पीछे से स्कूटी पर दो युवक आए। पीछे बैठे बदमाश ने छपट्टा मारकर मृदुल के हाथ से मोबाइल छीन लिया।

इसके बाद दूसरे बदमाश ने तेज रफ्तार में स्कूटी आगे बढ़ा दी। मृदुल ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की मगर असफल रहे। लुटेरे गलियों से होते हुए भाग निकले। रास्ते में एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए दोनों कैद हुए है। यह फुटेज बड़ा सुराग है। इसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

पकड़ा गया था गिरोह

पिछले दिनों ही पंडरी इलाके में बाइक सवार तीन युवकों ने चाकू मारकर एक युवक को घायल करके मोबाइल लूट लिया था। हालांकि बाद में शीतला कालोनी पंडरी के यमन नायक, संतोषीनगर के सय्यद सैफ अली उर्फ साहिल और झंडा चौक बेहरा कालोनी के राहुल बेहरा को गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से लूटे गए दो मोबाइल, चाकू, घटना में इस्तेमाल बाइक जब्त की गई थी।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472