रायपुर के ऑक्टोपस बार में छापा, बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद

0
163

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है। तेलीबांधा इलाके के ऑक्टोपस बार में विभाग की टीम ने छापेमारी कर 11 पेटी बियर सहित 11 बॉटल अवैध शराब बरामद किया है।

राज्य स्तरीय उड़नदस्ता एवं जिला आबकारी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। अवैध शराब बरामद होने के बाद विभाग ने ऑक्टोपस बार के विरुद्ध (36 ए) के तहत विभागीय प्रकरण किया दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक विभाग के अधिकारी सामूहिक गश्त पर निकले थे। सूचना मिली कि तेलीबांधा इलाके ऑक्टोपस बार में अवैध मदिरा विक्रय की जा रही है।

जांच करने पर बार से 11 पेटी कार्ल्स बर्ग और किंगफिशर स्ट्रांग ब्रांड की अवैध बियर के साथ 11 बोतल नंबर वन ब्रांड की शराब बिना बिना परमिट और बिना होलोग्राम की पाई गई है। बरामद मदिरा की कुल कीमत लगभग 60 हजार रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी बीएन साय, उपनिरीक्षक नीलम किरण, राज्य स्तरीय उड़नदस्ता डीडी पटेल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल साहू, उप निरिक्षक पंकज कुजूर शामिल थे।

बता दें कि राजधानी के उरकुरा स्थित यार्ड में पुलिस की दबिश के बाद अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया था। इसके बाद आबकारी विभाग के दो अधिकारियों पर गाज गिरी। अधिकारियों पर कार्रवाई होते ही विभाग हरकत में आया। आधीरात में तेलीबांधा इलाके के ऑक्टोपस बार में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर अपनी सक्रियता दिखाने की कोशिश की है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472