ऑनलाइन क्लास के बीच बिना कैमरा ऑफ किए ही नहाने लगा प्रोफेसर !

0
97

जब से दुनिया में लॉकडाउन लगा है तब से ही छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन (Online Classes in Lockdown) हो गयी है. शुरू में ऑनलाइन क्लास का एक्सपीरियंस (Online Class Experience) लोगों को काफी अच्छा लगा क्योंकि घर में आराम से बैठकर पढ़ना और पढ़ाना था मगर जब ऑनलाइन क्लास को कुछ समय बीता तो सब कुछ बदल गया. बच्चों के साथ-साथ टीचर्स को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्हें पढ़ाते हुए घर के और भी काम निपटाने पड़े जिसके चलते कई बार बड़ी मुसीबतें खड़ी हो गईं. हाल ही में एक प्रोफेसर से जुड़ी खबर काफी चर्चा में है जो ऑनलाइन क्लास के दौरान ऐसी मुश्किल में पड़ गया कि अब उसकी नौकरी पर बात बन आयी है.

साउथ कोरिया (South Korea) की हैनयैंग यूनिवर्सिटी (Hanyang University) में पढ़ाने वाले एक प्रोफेसर ने हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया कि उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. हुआ यूं कि प्रोफेसर छात्रों को पढ़ा रहे थे. क्लास ऑडियो ही होनी थी मगर गलती से प्रोफेसर का वीडियो भी ऑन रह गया. पढ़ाते-पढ़ाते प्रोफेसर अचानक से बाथरूम में घुसे और कपड़े उतारकर नहाना (Professor Takes Bath while giving online class) शुरू कर दिया. हैरानी की बात ये रही कि लैपटॉप सामने ही रखा था जिससे छात्रों को भी सब कुछ साफ-साफ नजर आ रहा था. प्रोफेसर की हरकत देखकर छात्र दंग भी हुए और शर्म से लाल भी हो गए. मगर प्रोफेसर को इस बात का अंदाजा काफी वक्त तक नहीं हुआ कि उनका कैमरा ऑन है. नहाने के बाद वो बाथरूम से निकले और पढ़ाना जारी किया जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है.

जब इस बात का उन्हें अंदाजा हुआ तो उन्होंने सभी छात्रों को एक माफी का मेल लिख भेजा. एक छात्र ने बताया कि पहले की ऑडिया क्लास में भी उन्हें पानी गिरने की आवाजें आती थीं तब छात्रों को अंदाजा नहीं था कि प्रोफेसर की साइड पर क्या हो रहा है. इस दृश्य को देखने के बाद वे समझ गए कि पहले की क्लासेज में भी प्रोफेसर नहाते रहे होंगे. यूनिवर्सिटी की तरह से एक स्टेमेंट छात्रों को जारी की गई है कि एक कमेटी का गठन किया गया है जिससे इस मामले की जड़ तक पहुंचा जाएगा कि प्रोफेसर ने ऐसा क्यों किया. कमेटी के निर्णय के बाद प्रोफेसर को नौकरी से भी निकाला जा सकता है. हालांकि ये लॉकडाउन में पहली बार नहीं है जब ऐसे मामले सामने आए हैं. कैमरा ऑन रह जाने के कारण कई बार लोगों से इस तरह की गलतियां हुई हैं.