Video-नरेंद्र मोदी के मन की बात, कार्यक्रम की आज 70वीं कड़ी

0
157

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की यह 70 वीं कड़ी है। मन की बात कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो, डीडी और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया गया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए जनता के नाम संदेश दिया।पीएम मोदी ने कहा कि आज विजयादशमी दशहरे का पर्व है इस पावन अवसर पर आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं ।दशहरे का यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है लेकिन साथ ही एक तरह से संकटों पर धैर्य की जीत का पर्व भी है। आज आप सभी बहुत संयम के साथ जी रहे हैं। मर्यादा में रहकर पर्व त्यौहार मना रहे हैं इसलिए जो लड़ाई हम लड़ रहे हैं उसमें जीत भी सुनिश्चित है। पहले दुर्गा पंडाल में मां के दर्शनों के लिए इतनी भीड़ जुट जाती थी एकदम मेले जैसा माहौल रहता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। पहले दशहरे पर भी बड़े बड़े मेले होते थे ,लेकिन इस बार उनका स्वरूप अलग ही है।रामलीला का त्यौहार भी उसका बहुत बड़ा आकर्षण था। गुजरात के गरबा की गूंज हर तरफ छाई रहती थी इस बार बड़े बड़े आयोजन सब बंद है ।अभी आगे और भी कई पर्व आने वाले हैं । सुनिए पीएम मोदी के मन की बात

इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले महीने 27 तारीख को मन की बात कार्यक्रम के जरिया देश को संबोधित किया था।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472