संपूर्ण लॉकडाउन की तैयारी, बैठक के बाद होगा निर्णय

0
154

रायपुर । दुर्ग और रायपुर के बाद अब राजनांदगांव जिले में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन संपूर्ण लॉकडाउन करने की तैयारी में है। हालांकि प्रशासन ने अभी इसकी घोषणा नहीं की है। लाकडाउन को लेकर गुरुवार को कलेक्टर टीके वर्मा ने कलेक्टोरेट में जिले के जनप्रतिनिधि, व्यापारी व सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है। बैठक दोपहर 12 बजे से होगी, जिसमें संपूर्ण लाकडाउन पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर टीके वर्मा ने कहा कि जिले में हालात चिंताजनक हो गए हैं। शहरी क्षेत्र के बाद अंचल में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर लाकडाउन किया जा सकता है।

बैठक में संपूर्ण लाकडाउन को लेकर ही चर्चा की जाएगी। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि न केवल शहर, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार कोरोना संक्रमितों आ आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं मौतों के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं।

रायपुर की तरह ही रहेगी पाबंदी

खबर है कि जिले में राजधानी रायपुर की तरह ही संपूर्ण लॉकडाउन किया जा सकता है। यानी शुक्रवार नौ अप्रैल से 19 अप्रैल तक जिला लॉकडाउन होगा। इसमें केवल मेडिकल इमरजेंसी के अलावा आश्वयक सेवाएं ही चालू रहेंगी। जिले में शहरी क्षेत्र के बाद खैरागढ़, डोंगरगढ़, छुईखदान, अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव ब्लॉक और डोंगरगांव में संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। हालांकि इसकी रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन किया गया है। लेकिन इसके बाद भी कोरोना संक्रमण का फैलाव कम नहीं हुआ है। बताया गया कि बैठक में कलेक्टर लॉकडाउन की घोषणा कर आदेश जारी करेंगे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472