प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के तहत कम ब्याय में प्रदेश के जनता को मिल रहा है लोन: सच्चिदानंद उपासने

0
128

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के तहत छत्तीसगढ़ में पहली बार रायपुर के फाफाडीह स्थित टिंबर भवन में शिवर लगाकर 200 से ज्यादा लोगों का आन लाइन पंजीयन किया गया है। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के तहत देशभर के लोगों को कमदर में असानी से लोन देने की योजना है। इसमें 10 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक कमदर में लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के प्रदेश संयोजक सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता के लिए कम ब्याज में लोन देने की योजना शुरू की गई है। इसमें आज रायपुर में पहली बार शिविर लगाकर जनता को कम ब्याज और बिना झंझट लोन देने की प्रक्रिया किया जा रहा है। इसमें नगर निगम और बैंक वालों की मदद लिया जा रहा है। आन लाइन पंजीयन कर लोन की प्रक्रिया किया जा रहा है। लोन छोटो-छोटो दुकान संचालित कर व्यापार को बढ़ाने के लिए दिया जा रहा है। इसमें सिलाई, कढ़ाई, पान ठेला, चाय दुकान, ब्यूटी पार्लर ,सब्जी दुकान सहित अन्य रोजगार संचालित करने के लिए दिया जा रहा है। अभी 10 हजार रुपए तक लोन दिया जा रहा है। लोन जमा करने के बाद फिर लोन बढ़ाकर एक लाख रुपए तक दी जाएगी। आज टिंबर भवन में यह कायर्क्रम हुआ इसमें प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के प्रदेश संघठन मंत्री आलोक श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष, वार्ड पार्षद तिलक भाई पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थें।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472