कोंडागांव में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया

0
160

कोंडागांव । नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में फोर्स को एक बार फिर कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोंडागांव के केशकाल के कुएमारी के जंगल में सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ हुई। नक्सलियों के शव समेत बड़ी संख्या में रायफल और हथियार बरामद किए गए हैं।

केशकाल ब्लाक अंतर्गत आने वाले अति संवेदनशील ग्राम कुंएमारी के जंगलों में अर्धसैनिक बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार को हुई। कोंडागांव जिले से पुलिस व डीआरजी के जवान नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे, उसी दौरान घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने मंगलवार दोपहर को जवानों पर फायरिंग शुरू की है।जवानों द्वारा जवाबी फायरिंग की गई।

पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन में निकले जवानों व नक्सलियों के बीच कुंएमारी क्षेत्र में मुठभेड़ की जानकारी आई है। गौरतलब है कि दो महीने पूर्व ग्राम कुंएमारी में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़क निर्माण कार्य में लगे लगभग 17 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया था।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472