गोदाम में बैठकर खेल रहे थे जुआ, अचानक पहुंच गई पुलिस, इतनी रकम हुई जप्त

0
126

रायगढ़। त्याेहार का माहौल बनते ही जगह- जह जुआरी भी सक्रिय हो गए हैं। शहरों के कई इलाकों में रात के वक्त चोरी छिपे जुए का खेल चल रहा है। खरसिया पुलिस ने शुक्रवार की शाम खरसिया शहर में जुए के एक ऐसे ही ठिकाने पर अचानक दबिश दी। एक गोदाम के अंदर बैठ कर छह जुआरी जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार कर जुआरियों से 820920 हजार रुपये जब्त किए गए हैं।

प्रशिक्षु आईपीएस पुष्कर शर्मा और एसडीओपी खरसिया पितांबर पटेल के नेतृत्व में 6 जुआरी को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार खरसिया में ओम प्रकाश मंगल चंद हार्डवेयर गोदाम मेन रोड के पास जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा जुआ फड में छापेमारी की कार्यवाही किया गया।

मौके पर राजेश कुमार अग्रवाल पिता बाबूलाल अग्रवाल उम्र 52 वर्ष खरसिया सिंधी कॉलोनी आशीष अग्रवाल पिता बंसल अग्रवाल उम्र 44 वर्ष डबरा रोड खरसिया प्रतीक अग्रवाल पिता अमर अग्रवाल उम्र 30 साल पुत्री शाला रोड खरसिया दिलीप अग्रवाल पिता स्वर्गीय नरेश अग्रवाल उम्र 45 वर्ष डबरा रोड रायगढ़ प्रहलाद सोनी पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश सोनी 42 वर्ष गोल बाजार खरसिया नटवर मित्तल पिता पन्ना लाल अग्रवाल उम्र 45 साल छपरी गंज खरसिया को रंगे हाथों पकड़ा गया है।

जुआ फड़ से 62,000 और जुआरियों के पास से 20,090 रुपये मिलाकर कुल 82,090 रुपये जब्त किए गए हैं। आरोपितों के विरुद्ध थाना खरसिया में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है। खरसिया पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शहर में कई इलाकों में जुए की सूचना मिल रही है। इस तरह की सूचना के आधार पर अब टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों और अलग- अलग जगहों पर नजर रखी जा रही है। ऐसी कोई भी संदेहास्पद गतिविधि पाए जाने पर तत्काल जांच और कार्रवाई की जा रही है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472