LOCKDOWN के बीच IPL Cricket के सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
79

रायपुर । रायपुर पुलिस को आईपीएल क्रिकेट मैच में लाईन लेकर सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को पकड़ने में सफलता मिली है। सिविल लाईन पुलिस ने मैच में सट्टा खिला रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नगदी 3 लाख रूपये सहित मोबाईल फोन व सट्टा-पट्टी जप्त कर लिया गया है। वहीं, सटोरियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 191/21 धारा 4 का जुआ के तहत् अपराध पंजीबद्घ कर लिया गया है। आप को बता दे कि थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत कटोरा तालाब स्थित गली नंबर 05 में आरोपी लाईन लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे थे।

सटोरिए राजस्थान राॅयल्स बनाम राॅयल्स चैलेन्जर्स बैंगलोर मैच के दौरान क्रिकेट मैच में दांव लगा रहे थे। ज्ञात हो कि रायपुर शहर में आई.पी.एल 2021 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने की सूचनाएं मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने रायपुर पुलिस को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वर्तमान में लाॅक डाॅउन अवधि के दौरान प्रशासन द्वारा जारी लाॅक डाॅउन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में 22 अप्रैल 2021 को सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान राॅयल्स बनाम राॅयल्स चैलेन्जर्स बैंगलोर मैच के दौरान थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत कटोरा तालाब स्थित गली नंबर 05 में कुछ व्यक्ति सट्टा का संचालन कर रहे है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन आर.के.मिश्रा द्वारा थाना सिविल लाईन की एक विशेष टीम का गठन कर सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बता दे कि इस पर थाना सिविल लाईन की टीम ने मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही कर राजस्थान राॅयल्स बनाम राॅयल्स चैलेन्जर्स बैंगलोर मैच के दौरान लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाते 04 व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ में सटोरियों ने अपना नाम निर्मल पिंजानी, अंशुल जैन, प्रशांत शर्मा एवं विशाल खण्डेलवाल उर्फ विट्टू होना बताने के साथ ही सटोरियों द्वारा लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया।

जिस पर टीम द्वारा सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 नग मोबाईल फोन, नगदी 3,00,000/- रूपये एवं लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 191/21 धारा 4 का जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा एवं जुआ खेलने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472