सोशल वर्कर का बेटा हुआ महिला मित्र के साथ गिरफ्तार, मिलकर कर रहे थे कोकीन,MDMA ड्रग्स का अवैध कारोबार

0
226

रायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। उसी कड़ी में पुलिस को एक सफलता और हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार रात रायपुर पुलिस ने इस मामले में सोशल वर्कर के बेटे और उसके एक साथी महिला मित्र को कोकीन और MDMA ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने सिविल लाइन इलाके से हर्षवर्धन शर्मा नामक युवक के साथ उसकी महिला मित्र लखप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से 6 ग्राम कोकिन ड्रग्स भी बरामद किया है।

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार लखप्रीत कौर पिता जिग सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी शांति नगर, भिलाई, दुर्ग और हर्षवर्धन शर्मा पिता संजय शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी बजाज कॉलोनी, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दे कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि न्यू राजेन्द्र नगर बजाज कॉलोनी निवासी युवक कोकीन का व्यापार कर रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अंकिता शर्मा, CSP, आजाद चौक ने साइबर सेल और थाने की टीम बनाकर घेराबंदी की,इसी बीच मुखबिर की सूचना पर हर्षवर्धन को रोककर गाड़ी की तलाशी ली गयी, जिसमें कोकीन बरामद हुई। हर्षवर्धन शर्मा को गाड़ी समेत गिरफ्तार किया गया। हर्षवर्धन ने बताया कि भिलाई की लखप्रीत कौर के साथ मिलकर वह कोकीन का व्यापार करता है। पुलिस महिला को गिरफ्तार करने के लिए निकली,इसी बीच महिला को भनक लग गई,जिसके चलते वह फरार होने का प्रयास की,तब तक पुलिस ने न्यू राजेन्द्र नगर के रिंग रोड से गिरफ्तार कर ली।महिला की तलाशी में MDMA बरामद किया गया। दोनों के विरूद्ध न्यू राजेन्द्र नगर थाना में अपराध क्रमांक 309/20 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गयी है।

बता दे कि नशे के कारोबार में शामिल युवक राजधानी रायपुर की सोशल वर्कर ममता शर्मा का बेटा है । वहीं राजधानी पुलिस ने ड्रग्स के अवैध कारोबार में शामिल एक नाइजीरियन सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया था । वह आंकड़ा अब‌ इन दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद 18 हो गया है । पुलिस का कहना है कि नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472