पीएम मोदी को एक और बड़ा सम्मान, आज मिलेगा ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरमेंट लीडरशिप अवार्ड

0
167

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज शुक्रवार (5 मार्च) को एक और बड़ा सम्मान मिलने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी को आज सेरावीक ग्लोबल एनर्जी एंड इन्वायरनमेंट लीडरशीप अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। पीएम मोदी को मिलने वाला ये अवार्ड कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) का अहम पुरस्कार है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। पीएम नरेंद्र मोदी इस सम्मान समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज हिस्सा भी लेंगे और वह इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। ग्लोबल एनर्जी एंज इन्वायरनमेंट लीडरशीप अवॉर्ड की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। यह इंटरनेशनल अवार्ड वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रतिबद्ध नेतृत्व के लिए दिया जाता है।

1983 में सेरावीक की स्थापना डॉक्टर डेनिएल येरगिन ने की थी। इसकी स्थापना के बाद से ही हर साल मार्च महीने में हृयूस्टन में सेरावीक का आयोजन किया जाता है। सेरावीक की गिनती दुनियाभर के सबसे बड़े ऊर्जा मंचों में होती है।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल का आयोजन डिजिटल तरीके से एक से पांच मार्च तक के बीच में किया जा रहा है। सेरावीक का आज आखिरी दिन है। सेरावीक ग्लोबल एनर्जी एंड इन्वायरनमेंट लीडरशीप अवॉर्ड की शुरुआत साल 2016 में की गई थी। ये सम्मान वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए अच्छे कामों के लिए दिया जाता है। साल 2021 के अवॉर्ड के लिए पीएम मोदी को चुना गया है।

पीएम मोदी के अलावा इस कार्यक्रम को अमेरिका के विशेष राष्ट्रपति दूत जॉन केरी,ब्रेकथ्रू एनर्जी बिल गेट्स के संस्थापक और सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासिर, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष भी संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा है कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की भूमिका पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण जानने के लिए उत्सुक हैं। देश और दुनिया की भावी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए और भारत के नेतृत्व का विस्तार करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए हम पीएम नरेंद्र मोदी को इस पुरस्कार से सम्मानित करना चाहते हैं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472