पीएम मोदी ने किया पीटरसन के ट्वीट का रिप्लाई, कमेंट आया-रिहाना का भी कर दीजिए

0
209

नई दिल्ली । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कोरोना वैक्सीन को दक्षिण अफ्रीका पहुंचाने के लिए भारत का आभार जताया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीटरसन के भारत के प्रति अपार स्नेह जताने पर खुशी जताई। हालांकि, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी से रिहाना के ट्वीट का भी रिप्लाई करने की मांग की गई। पॉप स्टार रिहाना और जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले ट्वीट किए थे।

एक फरवरी को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया था। उस तस्वीर में हवाई जहाज से कोरोना की वैक्सीन उतारी जा रही थी। केंद्रीय मंत्री ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, ‘इसके साथ ही, भारत में बनी कोरोना की वैक्सीन दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में पहुंच गई है।’ केविन पीटरसन ने एस जयशंकर के उस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘हर एक दिन के साथ भारतीयों की उदारता और दयालुता बढ़ती जाती है।

प्यारा देश!’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत के प्रति आपका स्नेह देखकर प्रसन्नता हुई। हम मानते हैं कि दुनिया हमारा परिवार है और हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।’

प्रधानमंत्री के इस रिट्वीट पर एक यूजर ने रिहाना वाला ट्वीट टैग करते हुए लिखा, ‘ये भी ट्वीट का रिप्लाई कीजिए मोदीजी।’ इसके अलावा और भी कुछ लोग तंज कस रहे हैं। तरह-तरह के मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।

केविन पीटरसन का जन्म दक्षिण अफ्रीका में ही हुआ था। बाद में वह इंग्लैंड चले गए। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुआई भी की। हालांकि, केविन पीटरसन का भारत की इस तरह तारीफ करना कुछ कट्टरपंथियों और पाकिस्तानियों को नागवार गुजरा था। उन्होंने केविन पीटरसन को ट्रोल भी किया था।

बता दें कि भारत कई देशों को कोरोना की वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है, ताकि वे देश भी इस महामारी से लड़ने में सक्षम हो पाएं। इस पहल की भारत की दुनिया भर में सराहना हो रही है। पाकिस्तान को भी संयुक्त राष्ट्र के टीकाकरण गठबंधन कोवैक्स के तहत भारत निर्मित कोविशिल्ड की 17 मिलियन खुराक मिलनी है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472