बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, सोमवार को विभिन्न पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

0
285

रायपुर।  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 मार्च को रोजगार कार्यालय रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, जी.ई. रोड, रायपुर में ऑनलाइन/ ऑफलाइन प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक रॉयल कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी रायपुर द्वारा फैकल्टी टेक्निशियन, फैकल्टी अंग्रेजी, फैकल्टी इंचार्ज, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर, मार्केटिंग एक्सीक्यूटिव, लेबोरेटरी टेक्निशियन एवं प्यून के 19 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों पर न्यूनतम बीएससी एवं एमएससी बायोलॉजी, बीए अग्रेजी, बीबीए और एमबीए, डी. फॉर्मेसी, दसवीं एवं बारहवी उत्तीर्ण अनुभवी अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है।उक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित अंतिम तिथि 15 मार्च तक लिंक shorturl.at jsDKP के माध्यम से अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा संबंधी विवरणी भेज सकते हैं।

आवेदक को लिंक के माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य है। इन पदों के लिए पृथक से प्लेसमेंट कैंप का फार्म वितरित नहीं किया जाएगा। लिंक के माध्यम से आवेदन किए आवेदकों को ही साक्षात्कार का अवसर प्लेसमेंट कैम्प की तिथि 15 मार्च को प्रदान किया जाएगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले आवेदको को सोशल डिस्टेंटिंग का पालन अनिवार्यतः करना होगा।

रोजगार सह कौशल मेला भी कल

रायपुर जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने और कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए काउंसिलिंग करने के लिए रोजगार सह कौशल मेलाओं का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 15 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धरसीवां, 18 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आरंग, 22 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अभनपुर और 25 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिल्दा में किया जाएगा।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472