Video-रावण दहन का कार्यक्रम होगा ऑनलाइन-अनुनय श्रीवास्तव

0
138

दमोह (म.प्र.)। श्री राम जी सेवा समिति दमोह (म.प्र.) द्वारा तहसील मैदान पर दशहरा के गोधूलि बेला में रावण दहन का कार्यक्रम विगत 40 वर्षों से संपन्न किया जा रहा है। सभी जानते हैं कि इस वर्ष कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए श्री राम जी सेवा समिति ,दमोह द्वारा जिले के सबसे विशाल कार्यक्रम जिसमें हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी एकत्रित होते थे। इस कार्यक्रम को ऑनलाइन दो चरणों में करने का फैसला लिया गया है।

श्री राम जी सेवा समिति के सेवादार एवं अधिवक्ता अनुनय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि रावण दहन का कार्यक्रम दो चरणों में किया जाएगा ।इसके पहले चरण में मैदान पर दिखाए जाने वाले मंचीय कार्यक्रमों की श्रंखला को पहले से रिकॉर्ड किया गया है जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों,गणमान्य नागरिकों की शुभकामनाएं एवं श्री राम जी सेवा समिति दमोह से जुड़े लोगों को रावण दहन के बारे में अनुभव विचार और धार्मिक पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। उसके बाद श्री राम जी की पूजन वंदन किया जाएगा। यह भी बताया कि आधुनिक तकनीक तथा स्पेशल इफेक्ट्स के साथ मंच पर होने वाले राम रावण के युद्ध का चित्रण और डिजिटल आतिशबाजी सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेंगे। इसके अंत में, राम आसुरी शक्ति और अहंकार के प्रतीक रावण का वध करेंगे।

यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर की शाम 5:00 बजे श्री राम सेवा समिति के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा वहीं दूसरे चरण में हर वर्ष की तरह नवरात्रि के नव में दिन यानी कि 25 अक्टूबर को ही तहसील मैदान पर गोधूलि बेला में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सूक्ष्म रावण के पुतले का दहन प्रभु श्रीराम करेंगे। यह आयोजन प्रतीकात्मक तौर पर पारंपरिक धार्मिक रस्म निर्वहन करने हेतु श्री राम जी सेवा समिति की फेसबुक आईडी और फेसबुक पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। सभी धर्म प्रेमी दोनों आयोजन घर बैठकर ऑनलाइन देख सकेंगे।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472