राहुल गांधी बोले, प्रधानमंत्री डरपोक है तो नकवी ने पलटवार कर बताया कुंदबुद्धि पप्पू जी

0
210

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा पर डिसइंगेजमेंट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी को डरपोक बताया है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है, यह सच्चाई है। प्रधानमंत्री मोदी को इसका जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है, जो रणनीतिक क्षेत्र है, वहां चीन अंदर आकर बैठा है। उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला।

प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को क्यों दिया

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया है कि आखिर भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए। क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है। प्रधानमंत्री मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है। राहुल ने केंद्र सरकार के खिलाफ आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री डरपोक हैं, जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते। वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं। वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं। भारत में किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं ।

मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल को बताया कुंदबुद्धि पप्पू

वहीं राहुल गांधी के बयानों पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने करारा हमला किया है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुंदबुद्धि पप्पू जी के कमाल का कोई रास्ता नहीं है। कहीं और से सुपारी लेकर देश को बदनाम करने के षड्यंत्र और सुरक्षा बलों के मनोबल को तोड़ने की साजिशों में लगे हैं तो उसका कोई इलाज नहीं है।

 

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472